मुंबई : जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती आतंकी हमले में कई दर्जन CRPF जवान शहीद हुए हैं. जवानों की शहादत के बाद देशभर से कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारों ने भी हमलों की तीखी आलोचना की है. इस बीच बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम ने आतंकी हमले के बाद बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा है.
सोनू निगम ने सवाल पूछा कि जवानों की शहादत का अफसोस आप क्यों मना रहे हैं? आप तो भारत तेरे टुकड़े होंगे… जैसी सोच रखने वाले सेक्युलर लोग हैं. सुना है कि आप लोग काफी बवाल मचा रहे हैं, दुख जता रहे हैं क्योंकि कुछ CRPF के लोग मर गए हैं. कुछ 44 लोग थे, 44 लोग हो या 440 लोग आप क्यों इतना दुख मना रहे हैं. इसमें दुख वाली क्या बात है. आप वो करिए जो इस देश में सही है. जो सेक्युलर लोग करते हैं. इन बातों पर दुख मनाना बीजेपी, RSS, हिंदुत्ववादी, राष्ट्रवादी संस्था पर छोड़ दीजिए. वो करिए जो सेक्युलर लोग करते हैं.”
इसके बाद सोनू निगम वीडियो में कहते हैं ”भारत तेरे टुकड़े होंगे.. अफजल हम शर्मिंदा हैं” बोलिए. उन्होने कहा- ”अगर भारत में रहना है तो इस तरह की सेक्युलर सोच होनी चाहिए. यहां वंदे मातरम कहना गलत है. CRPF जवानों की मौत पर दुख मत मनाइए. नमस्ते भी नहीं बोलना है लाल सलाम बोलिए.” सोनू निगम का ये तीखा कटाक्ष बॉलीवुड के उन सेलेब्रिटीज के ऊपर है जो तमाम मुद्दों पर मानवाधिकार की बात करते आए हैं.
बता दें कि आतंकियों के हमले 40 जवान शहीद हो गए हैं, कई जवान अभी भी घायल हैं. घटना के बाद आमिर खान, सलमान खान, विक्की कौशल, जावेद अख्तर, अनुपम खेर, वरुण धवन, फरहान अख्तर, अभिषेक बच्चन जैसे तमाम सितारों ने ट्वीट कर आतंकियों की हरकत की कड़ी निंदा की. शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने टैरर अटैक के बाद पाकिस्तान दौरा भी रद्द कर दिया है. दोनों को कराची आर्ट काउंसिल में इंवाइट किया गया था. टीवी कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने सॉन्ग रिलीज इवेंट कैंसल कर दिया है.
View this post on Instagram
Sonu Nigam’s views on the recent terror attack. #pulwamaattack #sonunigam